मध्यप्रदेश / शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे और पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

By: Pinki Sun, 26 July 2020 11:24:55

मध्यप्रदेश / शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे और पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके दोनों बेटों और पत्नी का कोरोना टेस्ट किया गया। उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट करके दी। कार्तिकेय ने लिखा 'मेरे साथ मेरे भाई और मां की पहली रिपोर्ट में संक्रमण नहीं आया है। उन्होंने खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन कर लिया है।'

इधर, देर रात सीएम चौहान का चिरायु अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसमें शिवराज की सभी जांचें नॉर्मल बताई गई हैं। बताया जाता है कि सीएम अस्पताल से ही कार्य करेंगे। हालांकि, इस दौरान डॉक्टर 24 घंटे उन पर नजर रखेंगे।

शिवराज ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी। उन्होंने उनके संपर्क में आने सभी लोगों को बिना किसी डर के टेस्ट कराने का अनुरोध भी किया था। उन्होंने कहा कि वे डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं और इस संबंध में किसी को भी जिद नहीं करना चाहिए।

17 जुलाई से 24 जुलाई तक नेताओं, अफसरों और लोगों के संपर्क में रहे सीएम

- 17 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा में गए थे।सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए थे। तब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी बैठक में हुए शामिल थे। इसी दिन फिर वे उज्जैन गए थे। महाकाल मंदिर के दर्शन किए थे। कैबिनेट मिनिस्टर मोहन यादव भी साथ में उज्जैन गए थे। वहीं, कलेक्टर कार्यालय में कोरोना के लेकर समीक्षा की थी।

- शिवराज सिंह चौहान 20 जुलाई को ग्वालियर गए थे। वहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी। ग्वालियर से लौटकर उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की थी। कोरोना के लेकर भी समीक्षा बैठक की थी। साथ ही कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी। सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों के साथ भी बैठक की थी।

- सीएम 21 जुलाई को सीएम लखनऊ गए थे। राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए थे। सीएम के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और सुहास भगत भी थे।

- सीएम चौहान ने 22 जुलाई को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक की थी, जिसमें सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे। इसी दिन मुख्यमंत्री ने आधा दर्जन मंत्रियों के साथ वन टू वन चर्चा की। जिसमें बृजेंद्र प्रताप सिंह, तुलसीराम सिलावट, मीना सिंह, कमल पटेल, एंदल सिंह कंसाना, गोविंद सिंह राजपूत शामिल थे।

- 23 जुलाई को भी मंत्रियों के साथ वन टू वन चर्चा हुई। इस चर्चा में ओमप्रकाश सकलेचा, विश्वास सारंग, प्रभु राम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रदुम सिंह तोमर, उषा ठाकुर, मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, इंदर सिंह परमार और बृजेंद्र सिंह यादव शामिल थे। इसी दिन बीजेपी दफ्तर में कांग्रेस विधायक नारायण पटेल की सदस्यता कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी शामिल थे।

- 24 जुलाई को सीएम ने कोरोना के लेकर समीक्षा बैठक की और सरकारी भूमि के प्रबंधन को लेकर राजस्व, नगरी प्रशासन विभाग के अफसरों के साथ चर्चा की। ऐसे में मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से करीब 500 लोगों के संपर्क में आए हैं।

ये भी पढ़े :

# कारगिल विजय दिवस : युद्ध में शहीद हुए सबसे कम उम्र के जांबाज योद्धा कैप्टन विजयंत थापर

# कारगिल विजय दिवस : शादी के सेहरे की जगह सिर पर बांधा कफन, पिया शहादत का जाम

# पिछले 10 दिनों में करीब 500 लोगों के संपर्क में आए कोरोना संक्रमित शिवराज सिंह चौहान

# वाराणसी / अब हफ्ते में तीन दिन रहेगा टोटल लॉकडाउन, जानें कब-कब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com